पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में भगवान विश्वकर्मा की पूजा पाठ

महराजगंज 

महाराजगंज, 17 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के नेतृत्व में पुलिस लाइन महराजगंज में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना धूमधाम से संपन्न हुई। इस धार्मिक अनुष्ठान में पुलिस अधीक्षक ने स्वयं पूजा, आरती, हवन आदि विधिवत रूप से संपन्न किया। 

पूजन कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन की समस्त शाखाओं पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई, जो सृजन और निर्माण के देवता माने जाते हैं। पुलिस अधीक्षक ने स्टोर रूम, यातायात कार्यालय में वाहनों की तथा शस्त्रागार कार्यालय में सभी शस्त्रों की विधिवत पूजा अर्चना की। इस अवसर पर वाहनों और शस्त्रों की स्वच्छता एवं देखभाल के महत्व को भी रेखांकित किया गया।

इस आयोजन में पुलिस कर्मियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सामूहिक रूप से भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com